मेरठ: फेसबुक दोस्ती से कोर्ट मैरिज, ससुराल ने ठुकराया, मामला पुलिस पहुंचा

मेरठ में फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती कोर्ट मैरिज तक पहुंची, लेकिन परिवार ने बहू को नहीं स्वीकारा, मामला परामर्श केंद्र में है।

Sat, 27 Dec 2025 13:43:16 - By : Pradyumn Kant Patel

मेरठ में फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती एक लंबे रिश्ते और फिर कोर्ट मैरिज तक पहुंची, लेकिन शादी के बाद यह मामला गंभीर पारिवारिक विवाद में बदल गया। चार साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद युवक और युवती ने मार्च 2025 में कोर्ट मैरिज की थी। शादी की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिवार ने युवती को बहू मानने से साफ इनकार कर दिया, जिससे दोनों पक्षों के बीच तनाव लगातार बढ़ता चला गया। युवती का आरोप है कि शादी के बाद भी उसे ससुराल में स्वीकार नहीं किया गया और इसी कारण उसे पुलिस की शरण लेनी पड़ी। मामला परिवार परामर्श केंद्र में विचाराधीन है, जहां समझौते के प्रयास किए जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार कंकरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव निवासी गौरव की चार साल पहले जानी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। बातचीत मोबाइल नंबरों के आदान प्रदान से आगे बढ़ी और धीरे धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। शादी का निर्णय लेने के बाद दोनों लंबे समय तक लिव इन में रहे और अंततः कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बावजूद युवक के स्वजन इस विवाह को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हुए। युवती ने कई बार पति से साथ लेकर घर चलने की बात कही, लेकिन हर बार उसे टाल दिया गया।

शुक्रवार को युवती खुद पावली खुर्द स्थित अपनी ससुराल पहुंच गई। उस समय गौरव और उसके स्वजन घर पर मौजूद थे। ग्रामीणों के अनुसार युवती को देखते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया और इसी दौरान गौरव ने उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद देर रात पुलिस टीम गांव पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली।

इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि युवती और गौरव के बीच कोर्ट मैरिज हो चुकी है और कानूनन गौरव उसका पति है। युवती अपनी ससुराल पहुंची थी, जहां से पति फरार हो गया, जबकि अन्य स्वजन घर पर मौजूद हैं। पुलिस के अनुसार यदि मारपीट की लिखित तहरीर मिलती है तो मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल कर रही है।

अयोध्या-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर की डीपीआर प्रक्रिया शुरू, यात्रा होगी तेज और धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

उन्नाव दुष्कर्म: सीबीआई ने कुलदीप सेंगर की सजा निलंबन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

नए साल पर काशी विश्वनाथ में आस्था का सैलाब, दो लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

मेरठ: फेसबुक दोस्ती से कोर्ट मैरिज, ससुराल ने ठुकराया, मामला पुलिस पहुंचा

अयोध्या: श्रीरामलला के दर्शन के लिए नववर्ष पर भारी भीड़