Wed, 24 Dec 2025 13:22:59 - By : Aakash Tiwari (Mridul)
मेरठ में हनीट्रैप से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है जहां एक युवती ने अपने भाई के साथ मिलकर पशु व्यापारी को जाल में फंसाया और उससे सात लाख रुपये की रंगदारी मांगने की साजिश रची। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए युवती और उसके भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है जबकि मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर और उसके दो साथी फरार हैं जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।
पुलिस के अनुसार युवती ने साजिश के तहत एक अनजान नंबर पर मिस कॉल की जो पिलखुवा निवासी पशु व्यापारी शानू पुत्र नवाब के मोबाइल पर लगी। कॉल वापस आने के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे धीरे बातचीत का सिलसिला बढ़ता चला गया। युवती ने व्यापारी को अपनी बातों में फंसाकर लोहियानगर बुलाया जहां पहले से पूरी योजना तैयार थी।
जांच में सामने आया है कि युवती की करीब सात महीने पहले लोहियानगर निवासी हिस्ट्रीशीटर सागर भारती से मुलाकात हुई थी। सागर ने युवती को लोहियानगर में स्थित अपना एक मकान किराये पर देने की बात कही थी। करीब एक महीने पहले युवती ने मकान देखा और उसकी चाबी अपने पास रख ली। इसी मकान को बाद में वारदात के लिए चुना गया।
सोमवार को युवती ने पशु व्यापारी शानू को उसी मकान में बुलाया। वहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। इसके कुछ देर बाद ही युवती का भाई सागर भारती और उसके दो अन्य साथी मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी को बंधक बना लिया और छोड़ने के बदले सात लाख रुपये की मांग की।
डर के कारण शानू ने अपनी जेब में रखे चार हजार रुपये दे दिए और बाकी रकम जुटाने के लिए अपने एक दोस्त को बुलाया लेकिन इतनी बड़ी रकम का इंतजाम नहीं हो सका। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को सुरक्षित बाहर निकाला। कोतवाली सीओ अंतरिक्ष जैन ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि युवती और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि फरार हिस्ट्रीशीटर सागर भारती और उसके दो साथियों की गिरफ्तारी के लिए दो विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।