Wed, 26 Nov 2025 15:49:55 - By : Garima Mishra
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में मंगलवार को गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया। बीटेक सिविल इंजीनियरिंग तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान छात्रों को जो प्रश्नपत्र वितरित किए गए, उनके साथ उत्तर कुंजी भी संलग्न पाई गई। गलती का खुलासा होते ही विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। परीक्षा को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया और छात्रों से सभी प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिकाएं वापस ले ली गईं।
मंगलवार को बेसिक सर्वे विषय (पेपर कोड BCE 213) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक निर्धारित थी। परीक्षा शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद छात्रों ने देखा कि प्रश्नपत्र के पीछे उत्तर कुंजी भी छपी थी, जिसमें न्यूमेरिकल सहित सभी प्रश्नों के उत्तर स्पष्ट रूप से दर्ज थे। यह देखकर कई छात्र हैरान रह गए और उन्होंने कक्ष निरीक्षकों को इसकी जानकारी दी।
शिकायत मिलते ही निरीक्षक भी स्तब्ध रह गए। कक्ष निरीक्षकों ने तुरंत परीक्षा विभाग को स्थिति की सूचना दी। विश्वविद्यालय प्रशासन तक बात पहुंचते ही मामले को गंभीरता से लिया गया और लगभग 11 बजे परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया। परीक्षा कक्षों में मौजूद सभी छात्रों से प्रश्नपत्र, उत्तर कुंजी और उत्तरपुस्तिका वापस ले ली गईं।
परीक्षा निरस्त होने से छात्रों में नाराजगी और असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। छात्रों का कहना है कि परीक्षा की तैयारी में लगाया गया समय और मेहनत पूरी तरह बेकार हो गई। कई छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि अगली परीक्षा को बिना देरी दोबारा आयोजित कराया जाए और इस लापरवाही की जिम्मेदारी तय की जाए।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि संबंधित विभाग से विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। विश्वविद्यालय यह भी जांच कर रहा है कि उत्तर कुंजी गलती से संलग्न हुई या यह प्रिंटिंग विभाग की चूक है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करती है। छात्रों और परिजनों ने मांग की है कि ऐसी गलती दोबारा न हो, इसके लिए परीक्षा प्रबंधन की प्रणाली को मजबूत किया जाए।