वाराणसी: रामनगर- ऑपरेशन टॉर्च के प्रकाश में अवैध घुसपैठियों की सघन तलाश

वाराणसी के रामनगर में ऑपरेशन टॉर्च के दौरान पुलिस ने झुग्गियों व बस्तियों में दस्तावेज़ों की गहन जांच की।

Wed, 10 Dec 2025 20:37:17 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी/रामनगर: प्रदेशभर में अवैध घुसपैठियों, विशेषकर रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों, की तलाश के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन टॉर्च ने वाराणसी में अपनी रफ्तार और तेज कर दी है। मंगलवार की देर शाम रामनगर में चला यह मेगा अभियान अपने सबसे सक्रिय रूप में नज़र आया, जब एसीपी कोतवाली शुभम सिंह के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों ने संवेदनशील बस्तियों और झुग्गी-झोपड़ियों में गहराई तक जांच की।

अभियान के तहत पुलिस टीमों ने सड़क किनारे बनी झुग्गी-झोपड़ियों, अस्थायी निवास स्थलों और संदिग्ध इलाकों में रहने वाले लोगों के दस्तावेज़ों की जांच की। एसीपी शुभम सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहे और टीमों को निर्देशित करते रहे। पुलिस ने निवासियों से आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, वर्क डिटेल्स, मूल निवास प्रमाण सहित हर तरह के दस्तावेज़ की मांग की। जिन लोगों की पहचान संदिग्ध पाई गई, उन्हें अलग से सत्यापन हेतु चिन्हित कर लिया गया।

एसीपी शुभम सिंह ने बताया कि “ऑपरेशन टॉर्च सिर्फ जांच नहीं, बल्कि एक प्रिवेंटिव एक्शन प्लान है। वाराणसी में किसी भी रूप में अवैध घुसपैठियों को पनाह नहीं दी जाएगी। हमारी कोशिश है कि संवेदनशील इलाकों में रहने वाले हर व्यक्ति की पहचान स्पष्ट हो, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व शहर की सुरक्षा के लिए खतरा न बन सके।”

इस अभियान में रामनगर थाना प्रभारी दुर्गा सिंह और उनकी टीम भी पूरे समय सक्रिय रही। टीमों ने अलग-अलग सेक्टरों में विभाजित होकर प्रत्येक झुग्गी में जाकर लोगों की पड़ताल की।
पुलिस ने उन लोगों से विशेष जानकारी जुटाई जो बाहर से आकर अस्थायी रूप से बसे हुए थे। वे कहाँ से आए, कब आए, किस काम से हैं और किसके साथ रहते हैं।

पुलिस ने लोगों को यह भी चेतावनी दी, कि बिना पहचान और सत्यापन के किसी भी क्षेत्र में निवास करना कानून के विरुद्ध है, और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अभियान की निगरानी करते हुए कहा कि “सिटी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऑपरेशन टॉर्च हमारी सुरक्षा रणनीति का अहम हिस्सा है। पुलिस हर उस इलाके पर नज़र रखे हुए है जहाँ संदिग्ध लोग छिप सकते हैं। जनता भी हमें सहयोग करे और किसी भी अनजान व्यक्ति की सूचना तुरंत दे।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने प्रदेश के सभी जिलों को साफ आदेश दिए हैं कि अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए। सीएम ने कहा है,“उत्तर प्रदेश की सीमाओं में अवैध घुसपैठ किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं। जो भी व्यक्ति बिना वैध दस्तावेज़ के पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो।”

पुलिस ने स्थानीय लोगों से कहा है कि वे अपने आसपास किसी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें, ताकि समय रहते जांच की जा सके। अभियान के दौरान कई इलाकों में लोगों को जागरूक भी किया गया और बताया गया कि बिना दस्तावेज़ व सत्यापन के किसी भी इलाके में रहना सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है।

एसीपी शुभम सिंह ने बताया कि, यह अभियान आने वाले दिनों में और बड़े पैमाने पर चलेगा।शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों, बस्तियों, श्रमिक क्षेत्रों, बसावटों और औद्योगिक संस्थानों के आसपास भी इसी प्रकार की सघन जांच की जाएगी।

रामनगर में चला ऑपरेशन टॉर्च यह स्पष्ट संदेश देता है कि वाराणसी पुलिस किसी भी घुसपैठिए या संदिग्ध व्यक्ति को कहीं छिपने नहीं देगी। सुरक्षा सर्वोपरि है और यह अभियान इसी उद्देश्य को मजबूत करता हुआ आगे बढ़ रहा है।

महिलाओं ने शराबबंदी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, घरेलू हिंसा पर जताई चिंता

आईआईटी बीएचयू सामूहिक दुष्कर्म केस में पीड़िता की जिरह पूरी, अगली सुनवाई 23 दिसंबर को तय

अलीनगर में हाईवे किनारे मिला झारखंड के व्यक्ति का लटका हुआ शव, पुलिस जांच में जुटी

12वीं की छात्रा साइबर उत्पीड़न का शिकार, इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणियां

बलिया: जिलाधिकारी ने विरासत मामलों की समीक्षा कर अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी