Tue, 13 Jan 2026 11:41:16 - By : Palak Yadav
वाराणसी में प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कैंट और लंका थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने कुल 139 किलो प्रतिबंधित मांझा बरामद करते हुए तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। दोनों थानों की पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ पूरी करने के बाद उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान किया और उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया।
कैंट थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई के संबंध में इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भोजूबीर इलाके के सरसौली निवासी विनोद कुमार पटेल की दुकान पर रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे दबिश दी। जांच के दौरान दुकान से 88 किलो प्रतिबंधित मांझा बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से पतंग और मांझे की दुकान संचालित कर रहा था। उसके खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं लंका थाना पुलिस ने भी रविवार रात अलग कार्रवाई करते हुए नरिया तिराहे पर स्थित एक दुकान में छापेमारी की। इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा के अनुसार मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में दुकान से 51 किलो प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद हुआ। मौके से नरिया निवासी सोनू पटेल और श्रीराम नगर कॉलोनी निवासी विकास तिवारी को हिरासत में लिया गया। पुलिस को संदेह उस समय गहराया जब रात में दुकान खुली मिली और पूछताछ के दौरान दुकान संचालक सोनू पटेल कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। तलाशी लेने पर बोरियों में भरा प्रतिबंधित मांझा बरामद हुआ।
पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस चौकी संकट मोचन प्रभारी शिप्रा सिंह और उप निरीक्षक अनुज सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित मांझे के कारण आम लोगों खासकर पक्षियों और राहगीरों को गंभीर खतरा होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।