वाराणसी: चकखरावन नटवा से स्कूल के लिए निकले दो बच्चे लापता, पुलिस जांच जारी

वाराणसी के चकखरावन नटवा गांव से मंगलवार सुबह स्कूल गए दो बच्चे पवन पटेल और सूर्यकांत पटेल लापता हो गए, पुलिस तलाश में जुटी है।

Wed, 17 Sep 2025 12:33:13 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: जिले के ग्रामसभा चकखरावन नटवा से दो स्कूली बच्चों के लापता होने का मामला सामने आया है। पवन पटेल और सूर्यकांत पटेल नाम के दोनों बच्चे मंगलवार सुबह करीब 7 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन न तो वे स्कूल पहुंचे और न ही शाम तक घर वापस लौटे। इस घटना के बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई है और गांव में बेचैनी का माहौल है।

बच्चों के समय पर घर न पहुंचने के बाद परिवार ने पहले आसपास खोजबीन शुरू की। जब देर शाम तक कोई पता नहीं चला तो गांव के लोग भी तलाश में शामिल हो गए। कई जगहों पर बच्चों के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे रोजाना एक ही समय पर घर से निकलते थे और सामान्य रूप से स्कूल जाते थे। मंगलवार को भी वे यूनिफॉर्म पहनकर निकले थे, लेकिन अचानक इस तरह से लापता हो जाना सभी को चिंतित कर रहा है।

गांव के लोग मिलकर तलाश में जुटे हुए हैं। परिजनों ने ग्रामीणों और आसपास के लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत सूचना दें। इसके लिए ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार पटेल को सूचित करने को कहा गया है।

मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस टीम बच्चों के बारे में पता लगाने के लिए सक्रिय हो गई है और परिवार से भी लगातार संपर्क बनाए हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बच्चों का पता नहीं चलता, तब तक चैन नहीं मिलेगा। इस घटना से पूरे गांव में तनाव और बेचैनी का माहौल है।

वाराणसी: रामनगर में राज्यपाल आवास के पास चोरी, पुलिस की गश्त पर उठे गंभीर सवाल

वाराणसी: स्मार्ट मीटर घोटाले का आरोप, उपभोक्ताओं को नए मीटर लगवाने के नाम पर किया जा रहा गुमराह

वाराणसी: PMO कार्यालय में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुनीं जनता की समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर सुरक्षा सुदृढ़, दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद रेलवे अलर्ट

यूपी बोर्ड 2026 परीक्षा केंद्र चयन मेरिट आधार पर होगा, 18 फरवरी से परीक्षाएं