लखनऊ: UPSTF ने 50 हजार रुपये का इनामी POCSO आरोपी सूरज को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ से 50 हजार के इनामी आरोपी सूरज को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया।

Mon, 13 Oct 2025 12:57:11 - By : Yash Agrawal

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष टीमें लगातार फरार अपराधियों पर शिकंजा कस रही हैं। इसी क्रम में रविवार को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) ने लखनऊ के इंदिरानगर इलाके से 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी सूरज पुत्र झब्बू को गिरफ्तार किया। आरोपी ग्राम छतोंगुर, थाना तम्बौर, जनपद सीतापुर का निवासी है और उस पर गोंडा के करनैलगंज थाने में नाबालिग से संबंधित गंभीर अपराध में फरारी का मामला दर्ज था।

एसटीएफ ने बताया कि सूरज को सिद्धि इंटरप्राइजेज के पास सुबह लगभग 10 बजे गिरफ्तार किया गया। आरोपी की तलाश लंबे समय से जारी थी और विभिन्न जगहों पर दबिश देने के बाद उसे आखिरकार पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपी ने खुद स्वीकार किया कि वह पिछले तीन साल से गन्ना कटाई के सीजन में गोंडा के करनैलगंज क्षेत्र में जाता था। इसी दौरान उसकी वहां की एक नाबालिग लड़की से जान पहचान हुई। मई 2025 में आरोपी ने लड़की को शादी का झांसा देकर सीतापुर ले गया था। कुछ दिन बाद लड़की सुरक्षित घर लौट गई। इसके बाद करनैलगंज थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ, लेकिन सूरज फरार हो गया। वह कुछ समय राजस्थान में छिपा रहा और फिर लखनऊ में रहकर पुलिस की पकड़ से बचता रहा।

एसटीएफ ने बताया कि सूरज के खिलाफ पहले भी गंभीर मामले दर्ज हैं। वर्ष 2023 में थाना तम्बौर, सीतापुर में उसके खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें वह जेल भी जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी को करनैलगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ कि उत्तर प्रदेश पुलिस और विशेष टास्क फोर्स लगातार फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए सक्रिय हैं और बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं।

ISRO का बाहुबली LVM3 रॉकेट अमेरिकी ब्लूबर्ड सैटेलाइट को अंतरिक्ष में पहुंचाकर रचा नया इतिहास

लखनऊ विधान परिषद में लोकतंत्र की हत्या पर पक्ष और विपक्ष में तीखा टकराव, माफी के बाद सत्र समाप्त

वाराणसी: नगर आयुक्त ने कड़ाके की ठंड में बेजुबानों की ली सुध, लापरवाही पर दी चेतावनी

ड्रग्स की काली कमाई से होटल और रियल एस्टेट में खड़ा किया करोड़ों का एंपायर, ईडी के शिकंजे में मास्टरमाइंड

चंदौली: बमबाजी से दहले किन्नर समाज ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर किया चक्का जाम