वाराणसी: डांडिया विवाद में घायल बीएमएस छात्र की 15 दिन बाद मौत, हत्या का केस दर्ज

वाराणसी में डांडिया विवाद के बाद हुई मारपीट में घायल बीएमएस छात्र संस्कार गुप्ता की 15 दिन बाद मौत हो गई, पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ाई।

Tue, 07 Oct 2025 11:35:00 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी में समसपुर स्थित एपेक्स कॉलेज के बीएमएस छात्र संस्कार गुप्ता की 15 दिन पहले हुई मारपीट के दौरान लगी गंभीर चोटों के कारण सोमवार सुबह वाराणसी के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ाते हुए गहन विवेचना शुरू कर दी है।

संस्कार गुप्ता बिहार के रोहतास जिले के थाना चेनारी निवासी थे। उनके साथ कॉलेज के छात्र आयुष राज, जो तेलीबाग, लखनऊ के रहने वाले थे, भी मारपीट में घायल हुए थे। जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को दोनों छात्रों को कॉलेज के ही छात्र नागेंद्र भाटिया ने मैदान में बुलाया था। इसके कुछ दिन पहले डांडिया खेलने को लेकर हुए विवाद के चलते नागेंद्र भाटिया और उनके साथी विशाल पांडेय व तेज प्रकाश यादव ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में आयुष राज बेहोश हो गए जबकि संस्कार गुप्ता के सिर में गंभीर चोटें आईं।

प्रारंभिक इलाज दोनों छात्रों का कॉलेज के अस्पताल में किया गया। लेकिन संस्कार गुप्ता की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी था। सोमवार सुबह उनकी मौत की पुष्टि हुई।

पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों नागेंद्र भाटिया, विशाल पांडेय और तेज प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाल विजय शंकर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक मुकदमा दर्ज करने के बाद अब हत्या की धारा बढ़ा कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है और पुलिस घटना के कारणों तथा सभी तथ्यों को उजागर करने में जुटी हुई है।

यह घटना कॉलेज प्रशासन और स्थानीय समाज के लिए चिंताजनक साबित हुई है और छात्रों में सुरक्षा के सवाल भी उठाए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को कानून के तहत सजा दिलाई जाएगी और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

दशाश्वमेध घाट पर 101 दीपों से शहीदों को श्रद्धांजलि, गंगा तट हुआ आलोकित

वाराणसी: काशी विद्यापीठ में छात्रों का अनोखा प्रदर्शन, नीतियों के खिलाफ प्रतीकात्मक धान रोपी

वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट की लखनऊ में आपात लैंडिंग, मौसम खराब होने से डायवर्ट

वाराणसी: मदनपुरा हनुमान मंदिर पर चालीसा पाठ करने जा रहे हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 43वां दीक्षांत समारोह 8 अक्टूबर को, राज्यपाल करेंगी अध्यक्षता