वाराणसी: भेलूपुर थाने में रंगदारी व सूदखोरी का मामला दर्ज, ढाई करोड़ वसूलने का आरोप

वाराणसी के भेलूपुर थाने में छह लोगों के खिलाफ रंगदारी व सूदखोरी का मामला दर्ज हुआ है, आरोपियों ने ढाई करोड़ रुपये वसूलकर मकान की रजिस्ट्री करवा ली।

Sat, 27 Sep 2025 14:03:21 - By : Garima Mishra

वाराणसी: भेलूपुर थाने में बीती रात छह लोगों के खिलाफ रंगदारी और सूदखोरी सहित अन्य गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता पूर्णा भट्टाचार्य ने बताया कि आरोपियों ने उनके परिवार से ढाई करोड़ रुपये वसूले और मकान की रजिस्ट्री करवा ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पूर्णा भट्टाचार्य के अनुसार, उनके पति देवजीत भट्टाचार्य ने 2019 में जवाहर नगर भेलूपुर निवासी राधेश्याम मौर्य से 18 लाख रुपये और मुन्ना कपूर से 13 लाख रुपये लिए थे। कुछ ही दिन बाद राधेश्याम मौर्य अपने साथियों मकसूद आलम, राहुल विश्वकर्मा और गुप्तेश्वर तिवारी के साथ घर पहुंचे और धमकी देते हुए गालीगलौज की।

शिकायत में बताया गया है कि राधेश्याम ने 18 लाख के एवज में ढाई करोड़ रुपये और मुन्ना कपूर ने 13 लाख की जगह 44 लाख रुपये वसूले। राहुल विश्वकर्मा ने 15 लाख रुपये वसूल किए। आरोपियों ने धमकी दी कि 35 लाख रुपये और चाहिए, नहीं देने पर बेटी को अगवा कर हत्या कर देंगे। पूरी कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने दावा किया कि यह पैसा माफिया मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी का था।

29 जनवरी 2021 को आरोपियों ने पति देवजीत भट्टाचार्य को अगवा किया। सिद्धगिरीबाग निवासी मकसूद आलम के नाम से मकान का एग्रीमेंट चार लाख रुपये में करवा दिया गया। इस दौरान आरोपियों ने पति से साधे स्टांप पर हस्ताक्षर करवा लिए और रकम भी नहीं दी गई।

भेलूपुर थाने के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने पुष्टि की कि राधेश्याम मौर्य, मुन्ना कपूर, मकसूद आलम, राहुल विश्वकर्मा, गुप्तेश्वर तिवारी और उत्तम के खिलाफ रंगदारी, सूदखोरी और अन्य आरोपों में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बीएचयू में व्यावसायिक अध्ययन, पर्यटन केंद्र व योग एमए कोर्स की होगी शुरुआत

ज्ञानवापी वजूखाना केस: कपड़ों के बदलाव पर सुनवाई टली, अगली तारीख 13 अक्टूबर

वाराणसी: 15 हजार छात्रों को मिली 3.27 करोड़ छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने किया वितरण

शारदीय नवरात्र षष्ठी पर विंध्याचल धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, वातावरण भक्तिमय

वाराणसी: भेलूपुर थाने में रंगदारी व सूदखोरी का मामला दर्ज, ढाई करोड़ वसूलने का आरोप