Wed, 03 Dec 2025 20:20:45 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर वाराणसी कैंट विधानसभा में मंगलवार का दिन दिव्यांगजन कल्याण के नाम रहा। अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग संस्थान एवं बचपन डे-केयर सेंटर, खुशीपुर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित प्रभात फेरी और जागरूकता रैली ने पूरे क्षेत्र में संवेदनशीलता और सामाजिक समावेशन का संदेश फैलाया। खुशीपुर, औढ़े, अष्टभुजी और देल्हना गाँवों से निकली इस रैली को वाराणसी कैंट के यशस्वी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रेरक नारों और दिव्यांगता जागरूकता संदेशों से सजी रैली पूरे दिन चर्चा का केंद्र बनी रही।
रैली के बाद संस्थान परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सभागार को दिव्यांग बच्चों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों और लाभार्थियों से खचाखच भरा देखा गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण भी यहां दिखाया गया, जिसे सबने गम्भीरता से सुना। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के प्रभारी समन्वयक रमेश सिंह ने मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव का पुष्पगुच्छ और स्मृति-चिह्न देकर आत्मीय स्वागत किया।
कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण क्षण वह रहा जब विधायक सौरभ ने लगभग 299 दिव्यांगजन लाभार्थियों को निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया। इसमें 24 कान की मशीन, 80 ट्राईसाइकिल, 70 बैसाखी, 57 आईडी किट, 32 ब्रेल किट, 29 स्मार्ट केन, 4 व्हीलचेयर और 3 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल शामिल रहीं। यह वितरण न केवल जरूरतों की पूर्ति का प्रयास था, बल्कि इन दिव्यांगजनों के जीवन में आत्मविश्वास जगाने का एक मजबूत संदेश भी।
इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव का संबोधन भावनात्मक और प्रेरक दोनों रहा। उन्होंने बताया कि यह संस्थान उनके परिवार की पीढ़ियों की भावनात्मक धरोहर है। उन्होंने उल्लेख किया कि स्व. अमरावती देवी और स्व. पुरुषोत्तम जी ने यह भूमि उनके पूज्य पिता स्व. हरिश्चंद्र श्रीवास्तव को समाजहित के कार्यों के लिए दान में दी थी। बाद में उनके पिता ने इस भूमि को व्यक्तिगत स्वामित्व में लेने के बजाय ट्रस्ट के नाम पर सुरक्षित करवाया और इसे ₹1 की लीज पर सरकार को हस्तांतरित किया। इसी दूरदर्शिता से अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देश्यीय दिव्यांग संस्थान की नींव रखी गई।एक ऐसा केंद्र जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को रोजगारपरक शिक्षा और कौशल उपलब्ध कराना था।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, कि “दिव्यांगता कभी भी किसी व्यक्ति की क्षमता को कम नहीं करती। अवसर, सहयोग और संकल्प मिलने पर हमारे दिव्यांग साथी असाधारण कार्य कर दिखाते हैं। आप सबकी प्रतिभा, मेहनत और आत्मविश्वास ही आपकी सबसे बड़ी पहचान है। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आज आप सबके बीच रहकर मैं स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस करता हूँ।”
उनकी संवेदनशीलता, स्पष्ट दृष्टि और दिव्यांग कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता पूरे कार्यक्रम में केंद्र बिंदु बनी रही।
इसके बाद दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने माहौल को भावुक और उत्साहपूर्ण बना दिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने साबित किया कि अवसर मिलने पर वे किसी भी मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकते हैं।
कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के प्रतिनिधियों के साथ कई संस्थानों के सदस्य विकास सिंह, सौरभ सिंह, कमलेश कुमार, माधुरी सिंह, रंजना सिंह, सोनी झा, बिंदु यादव, अनीता यादव, आस्था, अंशु पाल सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन चंद्रावती एजुकेशनल विशेष विद्यालय हरसोस के प्रबंध निदेशक अरविन्द कुमार सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक श्री रमेश सिंह ने दिया।
वाराणसी कैंट में आयोजित यह कार्यक्रम न सिर्फ एक सरकारी आयोजन था, बल्कि समाज में संवेदना, समानता और समावेशन का संदेश देने वाला प्रेरक अध्याय बनकर सामने आया। और निस्संदेह, इस पूरे आयोजन की आत्मा विधायक सौरभ श्रीवास्तव की सक्रिय भूमिका और उनकी मानवीय संवेदना ही रही।