वाराणसी: दालमंडी बाजार में सड़क चौड़ीकरण के लिए ध्वस्तीकरण, भारी सुरक्षा के बीच कार्रवाई

वाराणसी के दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण के तहत ध्वस्तीकरण अभियान फिर शुरू हुआ, पुलिस और आरएएफ की मौजूदगी में हुई कार्रवाई।

Sun, 09 Nov 2025 13:11:53 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी के व्यस्त दालमंडी बाजार में रविवार को एक बार फिर पीडब्ल्यूडी की टीम ने सड़क चौड़ीकरण के तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। यह अभियान चौक मार्ग से दालमंडी तक चलाया जा रहा है। इस दौरान प्रशासन ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था की थी, जहां पुलिस बल के साथ-साथ आरएएफ की एक कंपनी भी मौके पर मौजूद रही। अधिकारियों की निगरानी में ड्रोन कैमरे से पूरे अभियान की वीडियोग्राफी कराई गई। भारी फोर्स की मौजूदगी में दो दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई, जिसमें ड्रिलिंग मशीन और हथौड़े का इस्तेमाल किया गया। बताया गया कि जिन दुकानों को हटाया गया है, उनके मकान मालिकों को पहले ही मुआवजा दिया जा चुका था।

ध्वस्तीकरण की शुरुआत दालमंडी चौक के पास से की गई, जहां फोटोस्टेट की एक दुकान को खाली कराकर कार्रवाई की गई। जैसे ही मशीनों की आवाज गूंजी, आसपास के व्यापारियों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह प्रोजेक्ट वाराणसी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि सड़क चौड़ीकरण के बाद यह मार्ग सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर तक आसान पहुंच उपलब्ध कराएगा। सरकार का उद्देश्य पुराने शहर की गलियों में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना और श्रद्धालुओं को सुगम रास्ता देना है।

नगर निगम के रिकॉर्ड के अनुसार अब तक 165 मकानों को इस प्रोजेक्ट के लिए चिह्नित किया गया है। पहले यह संख्या 151 थी, जिन पर करीब 1.78 करोड़ रुपये का बकाया था। बाद में 14 नए मकानों के जुड़ने से यह आंकड़ा दो करोड़ से अधिक पहुंच गया। अधिकारियों ने बताया कि देव दीपावली के बाद मुआवजे और रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पूरा कर ध्वस्तीकरण का काम तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

मास्टर प्लान के अनुसार दालमंडी गली को कुल 650 मीटर लंबाई में 60 फुट चौड़ा किया जाएगा। इसमें 30 फुट की मुख्य सड़क और दोनों ओर 15-15 फुट की पटरियां बनाई जाएंगी। सड़क के नीचे बिजली, सीवर और पानी की पाइपलाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा ताकि क्षेत्र में तारों और पाइपों का जाल खत्म हो सके। सड़क का नया डिजाइन न केवल यातायात को सुचारू करेगा बल्कि मार्केट को भी पहले से अधिक सुव्यवस्थित बनाएगा।

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि चौड़ीकरण के बाद दालमंडी का यह क्षेत्र वाराणसी के प्रमुख बाजारों में एक आधुनिक स्वरूप में विकसित होगा। व्यापारियों को नए ढांचे में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और ग्राहकों की आवाजाही में भी आसानी होगी। परियोजना के तहत अब तक 187 मकानों की चौड़ाई और गहराई की नाप पूरी हो चुकी है। इनमें से चार मकान मालिकों ने अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री कराई है। प्रशासन के अनुसार इस परियोजना के लिए लगभग 191 करोड़ रुपये का मुआवजा निर्धारित किया गया है, जिसे प्रभावित मकान मालिकों को दिया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी की यह कार्रवाई न केवल वाराणसी की पुरानी तंग गलियों को नया रूप देने की दिशा में एक कदम है, बल्कि यह शहर के धार्मिक पर्यटन को भी नई गति देने वाला प्रोजेक्ट माना जा रहा है।

अयोध्या-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर की डीपीआर प्रक्रिया शुरू, यात्रा होगी तेज और धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

उन्नाव दुष्कर्म: सीबीआई ने कुलदीप सेंगर की सजा निलंबन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

नए साल पर काशी विश्वनाथ में आस्था का सैलाब, दो लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

मेरठ: फेसबुक दोस्ती से कोर्ट मैरिज, ससुराल ने ठुकराया, मामला पुलिस पहुंचा

अयोध्या: श्रीरामलला के दर्शन के लिए नववर्ष पर भारी भीड़