Wed, 12 Nov 2025 15:07:00 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में चौड़ीकरण की कार्रवाई के बीच बुधवार को स्थिति सामान्य होती दिखाई दी। पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ी दुकानों ने आज सुबह से अपने शटर खोल दिए, जिससे बाजार में रौनक लौट आई। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के बीच खरीदारी और आवाजाही धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।
दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना के तहत प्रशासन और वाराणसी विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को वीडीए और पुलिस टीम ने दालमंडी से नई सड़क स्थित लंगड़ा हाफिज मस्जिद तक चिन्हित भवनों पर नोटिस चस्पा किए थे। बुधवार को प्रशासनिक टीम ने अनाउंसमेंट के जरिए क्षेत्रवासियों को मकान खाली करने और नियमानुसार सहयोग करने की अपील की।
लक्ष्मी कटरा परिसर, जिसे कुछ दिन पहले ध्वस्त किया गया था, का मलबा अब भी सड़क किनारे पड़ा हुआ है। इसके बावजूद क्षेत्र के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान खोल दिए हैं। लोगों ने बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं और कारोबार धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार चौकसी बनाए हुए हैं ताकि चौड़ीकरण कार्य में किसी तरह की बाधा न आए।
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि दालमंडी से नई सड़क तक के हिस्से में जल्द ही मलबा साफ करने और सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू किया जाएगा। स्थानीय निवासियों से लगातार संवाद बनाकर उन्हें प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है और व्यापारिक गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।