Wed, 12 Nov 2025 12:05:42 - By : Yash Agrawal
वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर सोमवार रात एक सड़क हादसे में 19 वर्षीय प्रतीक सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका साथी ईशान खान गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम के पास हुई। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने बाइक सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए।
मृतक प्रतीक सिंह गाजीपुर के भीमापार के निवासी थे और ईशान खान सैदपुर के हसनपुर डगरा के रहने वाले हैं। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायल ईशान खान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने मौके पर प्रतीक सिंह को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक काशी नगरी घूमने आए थे और शाम को बाइक से गाजीपुर लौट रहे थे। स्वर्वेद महामंदिर धाम के पास गाजीपुर की ओर मुड़ते समय सामने से तेज रफ्तार ई-रिक्शा उनकी बाइक में टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
चौकी प्रभारी चिरईगांव, विकास कुमार मौर्या ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ई-रिक्शा चालक की खोज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा स्थानीय मार्ग पर अनियंत्रित वाहन और तेज रफ्तार के कारण हुआ। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा का पालन करें और तेज रफ्तार वाहन से बचें।