Wed, 23 Jul 2025 20:20:37 - By : Sayed Nayyar
वाराणसी: रामनगर/सामाजिक दायित्व और जनसेवा की दिशा में एक और मिसाल कायम करते हुए किड्ज़ी रामनगर, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल एवं आनंद एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा आज प्रात: 9:30 बजे एक वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किड्ज़ी स्कूल प्रांगण में किया गया। इस शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी, डॉ. संदीप चौधरी के मार्गदर्शन में तथा लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अध्यक्ष डॉ. गिरीश चंद्र द्विवेदी के संयोजन में संपन्न हुआ।
शिविर में सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और बच्चों को टीकाकरण सेवाओं का लाभ दिलाया। पांच विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति और प्रशिक्षित टीकाकरण टीम की तत्परता के साथ यह सेवा शिविर जनहित में अत्यंत सफल और सराहनीय सिद्ध हुआ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, "समाज का प्रत्येक व्यक्ति अगर समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराए, स्वच्छता का पालन करे, संतुलित आहार ले और योग व व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करे, तो हम बड़ी संख्या में बीमारियों को रोक सकते हैं। हम सभी को विशेषकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए, क्योंकि स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।"
वहीं लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अध्यक्ष डॉ. गिरीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि, "इस तरह के शिविरों का आयोजन न केवल चिकित्सा सेवाओं को जनसामान्य तक पहुंचाता है, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाता है। वर्तमान समय में बदलती जीवनशैली, खानपान की आदतें और मानसिक तनाव अनेक बीमारियों का कारण बनते जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम चिकित्सा सलाह के प्रति लापरवाह न रहें, और समय रहते अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांच कराएं।"
शिविर में मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. संजय शर्मा, डॉ. दिनेश, डॉ. अनुपम कुशवाहा, डॉ. हिमाली अग्रवाल और डॉ. लकी सिन्हा ने भी लोगों से संवाद करते हुए विविध स्वास्थ्य विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। डॉक्टर संजय शर्मा ने कहा कि "नियमित स्वास्थ्य जांचें न केवल हमें बीमारियों से पहले ही सचेत करती हैं, बल्कि जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार लाती हैं।" वहीं, डॉ. दिनेश ने बताया कि "बच्चों और बुजुर्गों को मौसम के बदलाव में विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है, और साफ पानी के सेवन से संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है।"
डॉ. हिमाली अग्रवाल ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए कहा कि "प्रसव पूर्व और पश्चात देखभाल, समय पर टीकाकरण और स्वच्छता जैसे विषयों पर महिलाओं को जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है।" अन्य चिकित्सकों ने भी जीवनशैली जनित रोगों, मानसिक स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता पर उपयोगी सुझाव दिए।
कार्यक्रम में आनंद एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशक श्री आनंद प्रसाद पांडेय ने मुख्य अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। उन्होंने कहा कि "ट्रस्ट की सामाजिक प्रतिबद्धता के अंतर्गत हम समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करते रहते हैं और भविष्य में भी स्वास्थ्य, शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में ऐसे कार्य करते रहेंगे।"
किड्ज़ी रामनगर के संचालक श्री आशुतोष पांडेय ने विद्यालय के शैक्षिक एवं सामाजिक दायित्वों की जानकारी दी और कहा कि "स्वास्थ्य और शिक्षा एक-दूसरे के पूरक हैं। हमारे विद्यालय का प्रयास है कि बच्चों को न केवल गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले, बल्कि वे सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक बनें। इस स्वास्थ्य शिविर की सफलता में सहयोग देने वाले समस्त चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्टाफ और अभिभावकों का मैं हृदय से धन्यवाद करता हूँ।"
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से नोडल अधिकारी श्वेत सिंह, कमलकांत तिवारी, संतोष द्विवेदी, स्टाफ नर्स कौशल, एएनएम ममता, आशा कार्यकर्ता प्रियंका व सद्दाम सहित किड्ज़ी रामनगर की शिक्षिकाएं व समस्त कर्मचारीगण पूरी तत्परता से शिविर को सफल बनाने में जुटे रहे।
यह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सिर्फ एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज के स्वास्थ्य के प्रति एक सकारात्मक पहल, सेवा का सच्चा उदाहरण और जागरूकता का सशक्त संदेश बनकर उभरा। रामनगर क्षेत्र में आयोजित इस प्रकार के शिविरों से निश्चित रूप से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और विश्वास दोनों ही बढ़ेंगे।