Tue, 14 Oct 2025 11:21:19 - By : Yash Agrawal
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रामचन्दीपुर गांव में सोमवार रात कीर्तन गायक कोमल यादव अचानक हार्ट अटैक का शिकार हो गए। उनके सीने में तेज दर्द और बेचैनी महसूस होने के बाद परिवार ने तुरंत गांव के आपदा मित्र मोहित यादव, महिप यादव और आशीष यादव को सूचित किया।
सूचना मिलते ही आपदा मित्र तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के तहत सीखे गए कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन की मदद से कोमल यादव को जीवनदान दिया। इसके बाद उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने तुरंत इलाज शुरू किया। डॉक्टरों के अनुसार, हार्ट अटैक के दौरान उनकी नसों में खून के थक्के जम गए थे, जिन्हें दवाओं के माध्यम से पतला किया गया। अस्पताल पहुंचने और समय पर सीपीआर किए जाने के कारण उनकी स्थिति अब स्थिर है।
मंगलवार सुबह कोमल यादव ने अपनी तबीयत में सुधार की जानकारी दी और बताया कि अचानक सीने में असहनीय दर्द और सांस लेने में कठिनाई होने के बावजूद आपदा मित्रों की तत्परता ने उनकी जान बचाई। उन्होंने कहा कि अगर यह मदद समय पर नहीं मिली होती तो परिणाम गंभीर हो सकता था।
गांव के लोगों ने आपदा मित्र दल की सराहना की और कहा कि उनके प्रशिक्षण और तुरंत कार्रवाई की वजह से एक जीवन बच पाया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि ऐसे प्रशिक्षित आपदा मित्रों को सम्मानित किया जाए ताकि समाज में जागरूकता और प्रेरणा बढ़े।