Mon, 20 Oct 2025 21:33:23 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: दीपावली के पावन अवसर पर दुर्गाकुण्ड स्थित मणि मंदिर (धर्मसंघ) में सोमवार को अद्भुत प्रकाशोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संत समाज, बटुके और श्रद्धालुओं ने दीपदान कर मंदिर परिसर को दीपों की जगमगाहट से आलोकित किया। जब सहस्त्र मालिका दीप और सनातन धर्म के प्रतीक चिन्हों के दीप एक साथ प्रज्ज्वलित हुए, तो मणि मंदिर परिसर मानो प्रकाश के समुद्र में बदल गया।
धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रहचारी जी महाराज के पावन सानिध्य में बटुकों ने आतिशबाजी कर उत्सव को और भी भव्य बना दिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत धर्मसंघ के महामंत्री पं. जगजीतन पाण्डेय ने करपात्र बाग में गोधूलि बेला में कलश दीप प्रज्ज्वलित कर की, जिससे ज्योति पर्व का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम के दौरान बटुकों ने पंच सहस्त्र मालिका, स्वास्तिक, ओमकार सहित सनातन धर्म के अन्य प्रतीक चिन्हों को दीपों से सजाया। इसके साथ ही "धनं धान्यम् पशुं बहुपुत्रलाभम" मंत्र का पावन मंत्रोच्चारण करते हुए दीयों की अलौकिक सजावट की गई।
मंदिर परिसर को फूलों की माला, विद्युत झालरों और कलात्मक सजावट से अत्यंत आकर्षक रूप में सजाया गया। मंदिर में स्थापित श्रीराम दरबार, माँ अन्नपूर्णा, और द्वादश ज्योतिर्लिंग सहित समस्त देव विग्रहों का विशेष श्रृंगार किया गया, जिससे भक्तों की भीड़ पूरे दिन उमड़ती रही।
पं. जगजीतन पाण्डेय ने बताया कि इस सप्ताह बुधवार को मणि मंदिर में अन्नकूट की झाँकी सजाई जाएगी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा घर में बनाए गए व्यंजन ठाकुर जी को अर्पित किए जाएंगे और विशेष भोग के रूप में प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस प्रकार, दीपावली का यह कार्यक्रम न केवल भक्ति और धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि वाराणसी के मणि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिव्य अनुभव भी प्रदान किया।