Tue, 09 Sep 2025 11:02:08 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी: कठिरांव सर्वि आश्रम क्षेत्र में कर्ज के पैसों को लेकर विवाद के बाद मारपीट की घटना सामने आई है। इस मामले ने स्थानीय लोगों में चिंता पैदा कर दी है क्योंकि विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पीड़ित टुनटुन वनवासी ने घटना के बाद पुलिस से मदद मांगी और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार घटना 8 तारीख को हुई जब टुनटुन वनवासी का अपने ही समुदाय के कैलास वनवासी, होरी वनवासी और रमेश वनवासी से पैसों को लेकर विवाद हुआ। बताया गया कि कर्ज की अदायगी को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई जो धीरे धीरे मारपीट में बदल गई। आरोप है कि तीनों व्यक्तियों ने टुनटुन वनवासी को पकड़कर पटक दिया और फिर उस पर लात घूंसे और लाठी डंडों से हमला किया।
इस हमले में टुनटुन वनवासी को गंभीर चोटें आईं। कान, जांघ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट लगने की पुष्टि हुई है। पीड़ित को उपचार के लिए स्थानीय स्तर पर ले जाया गया और इसके बाद उसने पुलिस से पूरे मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई।
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की। कठिरांव पुलिस ने कैलास वनवासी, होरी वनवासी और रमेश वनवासी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 बी, 352 और 351 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों पर कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी चर्चा है कि कर्ज जैसे मामूली विवाद को लेकर इतनी हिंसक घटना सामने आना चिंता का विषय है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जांच पूरी कर सख्त कदम उठाए जाएंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।