Wed, 12 Nov 2025 11:41:05 - By : Garima Mishra
दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद वाराणसी समेत आसपास के जिलों में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है और यात्रियों की पांच स्तरीय जांच की जा रही है। सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट परिसर में पार्किंग और टर्मिनल बिल्डिंग में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया, वहीं संदिग्ध वाहनों और यात्रियों से पूछताछ की गई। सीआईएसएफ कमांडेंट सूचिता सिंह ने बताया कि सभी सुरक्षा बिंदुओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
हालांकि शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा नहीं दिखी। काशी विश्वनाथ, संकट मोचन और कालभैरव मंदिर के आसपास रोजाना जैसी ही सुरक्षा व्यवस्था रही। गेट नंबर चार पर कमांडो और सुरक्षाकर्मी तैनात रहे और श्रद्धालुओं की सामान्य चेकिंग की गई। मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पहले जैसी पाबंदी लागू रही। संकटमोचन मंदिर में मुख्य द्वार पर दो मेटल डिटेक्टर लगे और पार्किंग एरिया में सादी वर्दी में पुलिस तैनात रही। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान पुलिस ने पर्यटकों को आगाह किया और दिल्ली धमाके में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। शीतला घाट पर डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने जांच की।
रेलवे और रोडवेज स्टेशनों पर भी सामान्य सुरक्षा देखी गई। कैंट स्टेशन पर दोपहर 1:30 से 3 बजे तक कुछ जगहों पर सुरक्षा गहन दिखी, लेकिन प्लेटफॉर्म और फुट ओवरब्रिज पर सजगता कम रही। स्टेशन परिसर में लोग सामान्य तरीके से बैग लेकर आते-जाते दिखे। बनारस और सिटी स्टेशन की पार्किंग में आरपीएफ और जीआरपी मुस्तैद रही। सारनाथ रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग जारी रही।
बीएचयू परिसर में विश्वनाथ मंदिर और अन्य स्थानों पर रूटीन सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। मंदिर परिसर में सुरक्षा कर्मियों की संख्या कम थी और भक्तों तथा पर्यटकों की भीड़ सामान्य दिन की तुलना में कुछ कम थी। नमो घाट पर शाम 7 बजे के बाद घाट खाली हो गया, लेकिन हर गतिविधि पर पुलिस की नजर बनी रही।
वाराणसी में हाई अलर्ट का मुख्य उद्देश्य नागरिकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध वस्तु या गतिविधि देखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।