वाराणसी: होटल O BHU कैंपस में बिना अनुमति ठहरा बांग्लादेशी युवक, संचालक समेत तीन पर FIR

वाराणसी में होटल O BHU कैंपस पर बिना अनुमति बांग्लादेशी युवक को ठहराने पर पुलिस ने संचालक सहित तीन पर FIR दर्ज की।

Wed, 24 Dec 2025 12:06:15 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: धर्मनगरी काशी में सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर अवैध रूप से संचालित हो रहे होटलों और उनमें बिना सत्यापन विदेशी नागरिकों को ठहराने के एक बेहद गंभीर मामले का पर्दाफाश हुआ है। लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रफुल्लनगर कॉलोनी स्थित 'होटल O BHU कैंपस' में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक बांग्लादेशी युवक को पनाह दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU) से मिली सटीक सूचना के आधार पर लंका पुलिस ने मंगलवार को होटल में छापेमारी की। पुलिस की जांच में न केवल विदेशी नागरिक के ठहराने में घोर लापरवाही सामने आई, बल्कि यह भी खुलासा हुआ कि होटल बिना किसी वैध लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल संचालक, मैनेजर और रिसेप्शनिस्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस द्वारा की गई विस्तृत जांच और एफआईआर के मुताबिक, होटल प्रबंधन ने केवल आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से विदेशी मेहमानों से जुड़े सख्त कानूनी प्रावधानों (फॉर्म-सी) की पूरी तरह अनदेखी की। लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि होटल संचालक सुभांकर जैन, मैनेजर दीपक मौर्या और रिसेप्शनिस्ट अमन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि इन लोगों ने विदेशी मेहमान के आगमन की सूचना न तो स्थानीय पुलिस को दी और न ही संबंधित विभाग (FRRO) के पोर्टल पर अपडेट किया, जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से एक दंडनीय अपराध है। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपियों ने जानबूझकर नियमों का उल्लंघन किया ताकि बिना किसी सरकारी रिकॉर्ड के विदेशी नागरिकों को ठहराकर मुनाफा कमाया जा सके।

होटल के दस्तावेजों और 'आगमन-प्रस्थान रजिस्टर' की बारीकी से जांच करने पर पुलिस को रजिस्टर के क्रमांक संख्या 169 पर चौंकाने वाली जानकारी मिली। प्रविष्टि के अनुसार, बांग्लादेशी नागरिक सालिक दास ने 25 सितंबर 2025 को सुबह 11:40 बजे होटल में चेक-इन किया था और अगले दिन, यानी 26 सितंबर 2025 को सुबह 10:35 बजे वहां से प्रस्थान किया। पूछताछ में पता चला है कि सालिक दास ओडिशा के एक संस्थान से बी.टेक की पढ़ाई कर रहा है और स्टूडेंट वीजा पर भारत में रह रहा है। हालांकि, उसका वीजा वैध था, लेकिन होटल प्रबंधन द्वारा उसकी मौजूदगी को खुफिया तंत्र और पुलिस से छिपाना एक बड़ी सुरक्षा चूक मानी जा रही है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस होटल में पहले भी इसी तरह बिना सूचना के विदेशी नागरिकों को ठहराया गया है।

ISRO का बाहुबली LVM3 रॉकेट अमेरिकी ब्लूबर्ड सैटेलाइट को अंतरिक्ष में पहुंचाकर रचा नया इतिहास

लखनऊ विधान परिषद में लोकतंत्र की हत्या पर पक्ष और विपक्ष में तीखा टकराव, माफी के बाद सत्र समाप्त

वाराणसी: नगर आयुक्त ने कड़ाके की ठंड में बेजुबानों की ली सुध, लापरवाही पर दी चेतावनी

ड्रग्स की काली कमाई से होटल और रियल एस्टेट में खड़ा किया करोड़ों का एंपायर, ईडी के शिकंजे में मास्टरमाइंड

चंदौली: बमबाजी से दहले किन्नर समाज ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर किया चक्का जाम