Tue, 11 Nov 2025 10:45:18 - By : Yash Agrawal
वाराणसी: चिरईगांव विकासखंड के रामचन्दीपुर नखवां गांव में सीवर निकासी की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है। गांव की मुख्य सड़क पर लगातार सीवर का गंदा पानी बह रहा है, जिससे न केवल लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है बल्कि संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। गंदे पानी के कारण सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है और कीचड़ भरी होने से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ वर्ष पहले घरों से गंदा पानी निकालने के लिए सीवर लाइन डाली गई थी, लेकिन इसकी निकासी की सही व्यवस्था नहीं की गई। पाइप को गांव की मुख्य सड़क तक बिछाया गया और वहां से पानी का प्रवाह रोक दिया गया। अब घरों का सारा गंदा पानी सड़क पर गिर रहा है। लगातार बहते पानी से बदबू फैल रही है और मच्छरों की संख्या भी बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई बार ग्राम पंचायत और संबंधित विभागों को इस समस्या के बारे में अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया। बरसात के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जब पानी सड़क पर भर जाता है और लोगों को कीचड़ में से होकर गुजरना पड़ता है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद निषाद ने बताया कि सीवर का पानी खेतों में निकाला जा सकता है, लेकिन कुछ लोग इसकी अनुमति नहीं दे रहे हैं और न ही सोखता गड्ढे बनवा रहे हैं। इसी कारण पानी सड़क पर फैल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन मदद करे तो निकासी का वैकल्पिक समाधान निकाला जा सकता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सीवर निकासी की उचित व्यवस्था करने और टूटी हुई सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि इस समस्या से राहत मिल सके और गांव में स्वच्छता बहाल हो।