वाराणसी: कपसेठी-बाबतपुर मार्ग पर दो की मौत, तेज रफ्तार आर्टिका ने स्कूटी को रौंदा

वाराणसी में कपसेठी मार्ग पर आर्टिका की टक्कर से स्कूटी सवार पुजारी और मजदूर समेत दो की दर्दनाक मौत हो गई, परिजनों ने मार्ग जाम किया।

Mon, 06 Oct 2025 11:03:30 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: रविवार की शाम कपसेठी–बाबतपुर मार्ग पर भूसौला–बाराडीह गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार आर्टिका कार ने सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और स्कूटी दोनों के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान आशीष मिश्रा उम्र 35 वर्ष पुत्र प्रेम शंकर निवासी बाराडीह (नोनरा) और शंकर उम्र 55 वर्ष पुत्र पन्ना राम निवासी बाराडीह (मछहा) के रूप में हुई है। दोनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर कपसेठी की ओर अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद कार सवार चालक और अन्य लोग कार छोड़कर मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और आक्रोशित होकर दोनों शवों को सड़क पर रखकर कपसेठी–बाबतपुर मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू की। मृतकों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मृतक शंकर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। हादसे के बाद उनकी पत्नी इसरावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह दो बेटों के पिता थे। वहीं आशीष मिश्रा स्थानीय मंदिर में पुजारी का कार्य करते थे। उनके निधन के बाद पत्नी अनुज देवी और उनके दो पुत्र व तीन पुत्रियां बेसहारा हो गई हैं।

पुलिस ने घटनास्थल से कार को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। दुर्घटना की पूरी जांच की जा रही है और संबंधित पुलिस अधिकारी मामले में जल्द कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने लखनऊ आवास के बाहर हंगामा किया, न्याय की मांग

वाराणसी कैंट गोदौलिया रोपवे नए साल से होगा शुरू, 40 रुपये होगा किराया

वाराणसी: सड़क चौड़ीकरण में ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के पैतृक मकान का हिस्सा ढहा, उठा विवाद

वाराणसी: रामनगर में भक्ति रस से सराबोर होगा वातावरण, कल से आरंभ होगी श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में बांटी सिलाई मशीनें, छात्रों को दिए लैपटॉप