वाराणसी: छात्र ने विश्वसुंदरी पुल से गंगा में लगाई छलांग, घर से डांटने पर था नाराज

वाराणसी में घर पर डांट से नाराज 17 वर्षीय छात्र ने विश्वसुंदरी पुल से गंगा में लगाई छलांग, तलाश जारी है।

Fri, 12 Sep 2025 12:20:21 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई जब 17 वर्षीय छात्र ने विश्वसुंदरी पुल से गंगा में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुल से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने युवक को अचानक नीचे कूदते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुल पर खड़ी स्कूटी को बरामद कर लिया, जिससे छात्र की पहचान की जा सकी।

भीटी चौकी इंचार्ज आदित्य राय ने बताया कि छात्र का नाम दिव्यांश है और उसे घर पर डांटा गया था। इसी बात से नाराज होकर वह स्कूटी लेकर घर से निकला और सीधे विश्वसुंदरी पुल पहुंचा। वहां कुछ देर खड़े रहने के बाद उसने स्कूटी को पुल के किनारे छोड़ दिया और गंगा में कूद गया।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमों को मौके पर बुलाया। दोनों दल मिलकर गंगा में छात्र की तलाश कर रहे हैं। गोताखोर लगातार गंगा में उतरकर तलाशी अभियान चला रहे हैं लेकिन अब तक छात्र का कोई पता नहीं चल सका।

पुलिस ने घटना की जानकारी छात्र के परिवार को दे दी है। परिजनों को अचानक हुई इस घटना से गहरा सदमा लगा है और वे लगातार मौके पर मौजूद हैं। वहीं आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई जिससे माहौल गंभीर और तनावपूर्ण हो गया।

अधिकारियों का कहना है कि तलाश अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक छात्र का पता नहीं चल जाता। मामले की जांच की जा रही है ताकि घटना से जुड़े सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके। फिलहाल यह साफ है कि घर पर हुई डांट ने छात्र को इतना आहत किया कि उसने यह खतरनाक कदम उठा लिया।

वाराणसी के टिकरी में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर चार युवक गंभीर रूप से घायल

वाराणसी: प्रदूषण फैलाने वाले ईंट भट्ठे को बंद करने का आदेश, ग्रामीणों को मिली राहत

वाराणसी के कपसेठी में सड़क हादसा, दो युवक घायल, एक ट्रॉमा सेंटर रेफर

सोनभद्र में हजारों मरीजों को मिली घटिया शुगर दवा, स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल

वाराणसी: नशे में धुत सिपाही ने वकील से की अभद्रता, पुलिस विभाग पर उठे सवाल