वाराणसी: घने कोहरे और गलन से मामूली राहत, तापमान में फिर गिरावट की संभावना

वाराणसी में कोहरे और गलन के बीच बुधवार को हल्की राहत, मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने की संभावना जताई।

Wed, 24 Dec 2025 11:53:15 - By : Palak Yadav

वाराणसी में घने कोहरे और कड़ाके की गलन से बुधवार को मामूली राहत जरूर मिली, लेकिन मौसम का असर जनजीवन पर अब भी साफ नजर आ रहा है। सुबह के समय न्यूनतम तापमान में हल्का सुधार दर्ज किया गया, जिससे कोहरे की तीव्रता कुछ कम हुई, हालांकि गलन की वजह से लोगों को ठंड से खास राहत नहीं मिल सकी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में फिर गिरावट दर्ज की जा सकती है और ठंड का असर बना रह सकता है। बुधवार को दिनभर आसमान काफी हद तक साफ रहने की संभावना जताई गई थी, लेकिन दोपहर तक भी पूरी तरह धूप नहीं निकल सकी, जिससे ठंडक बनी रही।

पूर्वांचल समेत वाराणसी में गलन और कोहरे का सिलसिला जारी है। बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचा, जिससे बीते दिनों के मुकाबले हल्की राहत मिली। इसके बावजूद सुबह के समय ग्रामीण इलाकों और हाईवे पर घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई। शहर के भीतर भी ठंड का असर बना रहा और आम लोगों को दैनिक कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ा। गलन के कारण सुबह और शाम के समय ठंड अधिक महसूस की गई, जबकि दोपहर में भी मौसम पूरी तरह खुल नहीं सका।

मौसम विभाग का कहना है कि वातावरण में गलन का असर बुधवार को भले ही कुछ कम हुआ हो, लेकिन किसी बड़े बदलाव के संकेत फिलहाल नहीं हैं। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का प्रभाव पछुआ हवाओं के जरिए मैदानी क्षेत्रों तक पहुंच रहा है, जिससे ठंड बनी हुई है। आने वाले दिनों में भी कोहरा और गलन का असर मुख्य रूप से पछुआ हवाओं की तीव्रता पर निर्भर करेगा। इसी वजह से इस सप्ताह मौसम में किसी बड़े सुधार की संभावना कम जताई जा रही है।

कोहरे के कारण परिवहन व्यवस्था पर भी असर जारी रहा। बुधवार को भी सुबह के समय विमानों का संचालन बाधित रहा और कई उड़ानों में देरी दर्ज की गई। वहीं रेल यातायात पर भी कोहरे का प्रभाव दिखा और कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से चलीं। यात्रियों को ठंड के साथ साथ समय संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बीते चौबीस घंटों के मौसम आंकड़ों पर नजर डालें तो अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। इस दौरान वातावरण में नमी का स्तर भी काफी अधिक रहा। अधिकतम आर्द्रता 91 प्रतिशत और न्यूनतम 88 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह मौसम में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। वातावरण में नमी का स्तर धीरे धीरे कम जरूर हो रहा है, लेकिन यह किसी बड़े मौसम परिवर्तन का संकेत नहीं माना जा रहा। बीते सप्ताह लगातार गलन के बाद अब दोपहर के समय हल्की धूप का असर दिखने लगा है, हालांकि ठंड से पूरी राहत अभी दूर नजर आ रही है।

ISRO का बाहुबली LVM3 रॉकेट अमेरिकी ब्लूबर्ड सैटेलाइट को अंतरिक्ष में पहुंचाकर रचा नया इतिहास

लखनऊ विधान परिषद में लोकतंत्र की हत्या पर पक्ष और विपक्ष में तीखा टकराव, माफी के बाद सत्र समाप्त

वाराणसी: नगर आयुक्त ने कड़ाके की ठंड में बेजुबानों की ली सुध, लापरवाही पर दी चेतावनी

ड्रग्स की काली कमाई से होटल और रियल एस्टेट में खड़ा किया करोड़ों का एंपायर, ईडी के शिकंजे में मास्टरमाइंड

चंदौली: बमबाजी से दहले किन्नर समाज ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर किया चक्का जाम