वृंदावन: संत प्रेमानंद की वार्ता में जादूगर अभय का जादू, श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध

वृंदावन के श्रीराधा केलिकुंज में संत प्रेमानंद की वार्ता में जादूगर अभय ने सभी को अपनी कला से चौंकाया।

Sat, 27 Dec 2025 12:54:44 - By : Palak Yadav

वृंदावन में शुक्रवार की सुबह एक भावपूर्ण और आनंदमय दृश्य देखने को मिला जब संत प्रेमानंद की एकांतिक वार्ता के दौरान जादूगर अभय ने अपनी कला से सभी को चकित कर दिया। परिक्रमा मार्ग के रमणरेती क्षेत्र स्थित श्रीराधा केलिकुंज में आयोजित इस वार्ता में जादू और आध्यात्म का अनोखा संगम देखने को मिला। जादूगर के करतबों ने जहां उपस्थित श्रद्धालुओं को आश्चर्य में डाल दिया वहीं संत प्रेमानंद स्वयं ठहाके लगाते नजर आए और पूरे वातावरण में सहज उल्लास फैल गया।

एकांतिक वार्ता के दौरान जादूगर अभय ने सबसे पहले तीन कपड़े निकाले जिनमें केसरिया सफेद और हरे रंग के कपड़े शामिल थे। जब इन कपड़ों को एक साथ जोड़ा गया तो सभी को तिरंगे की आकृति बनने की उम्मीद थी। लेकिन जैसे ही जादूगर ने कपड़ा खोला तो तिरंगे के स्थान पर संत प्रेमानंद की तस्वीर प्रकट हुई। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद श्रद्धालु आश्चर्यचकित रह गए और संत प्रेमानंद स्वयं भी मुस्कान के साथ ठहाके लगाने लगे।

इसके बाद जादूगर ने मोतियों की एक माला निकाली और उसके धागे को काटकर मोतियों को अलग अलग कर दिया। कुछ मोती उन्होंने संत के हाथ में भी रख दिए। इसके पश्चात बिना किसी के स्पर्श के और संत के हाथों के सामने ही जादूगर ने कटी हुई माला को पूरी तरह फिर से जोड़ दिया। इस करतब के साथ जादूगर ने कहा कि जैसे वह माला को जोड़ रहा है वैसे ही संत प्रेमानंद समाज और लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। इस भावपूर्ण संदेश ने उपस्थित लोगों को गहराई से प्रभावित किया।

इस पूरे प्रसंग पर संत प्रेमानंद ने जादूगर अभय को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया और कहा कि वह इसी प्रकार दुनिया को हंसाते रहें और लोगों के जीवन में खुशी बांटते रहें। संत की इस प्रतिक्रिया से वातावरण और भी आत्मीय हो गया। श्रद्धालुओं के अनुसार यह क्षण न केवल मनोरंजन से भरपूर था बल्कि उसमें आध्यात्मिक संदेश भी निहित था जिसने सभी के मन को छू लिया।

अयोध्या-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर की डीपीआर प्रक्रिया शुरू, यात्रा होगी तेज और धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

उन्नाव दुष्कर्म: सीबीआई ने कुलदीप सेंगर की सजा निलंबन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

नए साल पर काशी विश्वनाथ में आस्था का सैलाब, दो लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

मेरठ: फेसबुक दोस्ती से कोर्ट मैरिज, ससुराल ने ठुकराया, मामला पुलिस पहुंचा

अयोध्या: श्रीरामलला के दर्शन के लिए नववर्ष पर भारी भीड़