छपरा में इंटर परीक्षा 2026: 69 केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट, जीरो टॉलरेंस लागू

3 Min Read

Inter Exam 2026 छपरा में कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट

छपरा में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 को पूरी तरह शांतिपूर्ण निष्पक्ष और कदाचार मुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार को जिले के सभी 69 परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई जिसमें प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए। परीक्षा 02 फरवरी से 13 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी और इस दौरान जीरो टॉलरेंस की नीति लागू रहेगी।

ब्रीफिंग में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों का प्रवेश सघन जांच के बाद ही सुनिश्चित किया जाए। मोबाइल फोन स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ डिवाइस और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। कदाचार में लिप्त पाए जाने पर परीक्षार्थियों के साथ साथ संबंधित कर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि परीक्षा अवधि के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। कदाचार कराने वाले गिरोहों अफवाह फैलाने वालों और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने को कहा गया है।

प्रशासन ने प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं की गोपनीयता पर विशेष जोर दिया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे वीडियो रिकॉर्डिंग और निरंतर निगरानी की व्यवस्था रहेगी। केंद्राधीक्षकों को परीक्षा से पहले केंद्र पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं की जांच करने और किसी भी समस्या की स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष को तुरंत सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में अपर समाहर्ता जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी उप समाहर्ता भूमि सुधार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने भरोसा जताया कि सभी विभागों के समन्वय से छपरा में इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराई जाएगी।