पलामू में अवैध मिनी मोबाइल फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, हजार से अधिक मोबाइल और पुर्जे बरामद
झारखंड के पलामू जिले में पुलिस ने अवैध रूप से मोबाइल फोन रीफर्बिश्ड और असेंबल कर बाजार में बेचने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पांकी थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार यह गिरोह पुराने और खराब मोबाइल पार्ट्स को जोड़कर उन्हें नए मोबाइल के रूप में बाजार में खपा रहा था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खाप सरौना गांव निवासी विकल्प कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष और पांकी निवासी रंजीत कुमार उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विकल्प कुमार सिंह के घर में अवैध रूप से जियो और सैमसंग कंपनी के कीपैड मोबाइल तैयार किए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर लेस्लीगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान विकल्प कुमार सिंह के घर के प्रथम तल पर एक कमरे में बड़ी संख्या में पुराने मदरबोर्ड जियो और सैमसंग के कीपैड मोबाइल मोबाइल बॉडी चार्जर बैट्री और रिपेयरिंग से जुड़ा अन्य सामान बरामद किया गया। मौके की स्थिति किसी मिनी मोबाइल फैक्ट्री जैसी प्रतीत हो रही थी। पूछताछ में विकल्प कुमार सिंह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका सहयोगी रंजीत कुमार उसे पुराने मदरबोर्ड मोबाइल बॉडी चार्जिंग पिन और अन्य पुर्जे उपलब्ध कराता था। वह इन सभी को जोड़कर चालू हालत में मोबाइल तैयार करता और फिर रंजीत कुमार को सौंप देता था। इसके बाद पुलिस ने रंजीत कुमार के घर पर भी छापेमारी की जहां प्लास्टिक के बोरे में पुराने मदरबोर्ड और विभिन्न कंपनियों के मोबाइल डिब्बे बरामद किए गए जिनमें चार्जर और बैट्री रखी हुई थीं। रंजीत कुमार भी किसी प्रकार के वैध कागजात नहीं दिखा सका।
पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि पूछताछ में रंजीत कुमार ने स्वीकार किया कि वह ऑनलाइन कुरियर माध्यमों और फेरीवालों से पुराने मदरबोर्ड खरीदता था। इसके बाद डाल्टनगंज की दुकानों से बॉडी डिब्बे चार्जर और बैट्री खरीदकर मोबाइल तैयार करवाता और उन्हें बाजार में बेचता था।
पुलिस ने इस मामले में जियो और सैमसंग कंपनी के अधिकारियों से संपर्क कर कॉपीराइट और ट्रेडमार्क उल्लंघन को लेकर आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में पांकी थाना कांड संख्या 08 वर्ष 2026 के तहत बीएनएस 2023 की विभिन्न धाराओं के साथ ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल मिलाकर एक हजार से अधिक मोबाइल फोन और पुर्जे बरामद किए जिनमें 112 पुराने मदरबोर्ड 135 जियो कीपैड मोबाइल 200 सैमसंग कीपैड मोबाइल 186 मोबाइल डिब्बे चार्जर और बैट्री सहित 120 डिस्प्ले बड़ी मात्रा में बैक कवर और तीन बोरे मोबाइल ई वेस्ट शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
