वाराणसी में अवैध संबंध के शक ने एक परिवार को तबाह कर दिया। चोलापुर थाना क्षेत्र के कैथोर गांव से सामने आए इस सनसनीखेज मामले में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले मफलर से महिला का गला घोंटा और फिर पहचान छिपाने के इरादे से सिर और चेहरे को ईंट से कुचल दिया। हत्या के बाद शव को घर से करीब पच्चीस किलोमीटर दूर एक बगीचे में सूखे बाजरे के ढेर के पास छिपा दिया गया। घटना के खुलासे के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
मृतका की पहचान चौबेपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी लक्ष्मी उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है। उसका पति प्रदीप मिश्रा उम्र 46 वर्ष पेशे से ऑटो चालक है। पुलिस जांच में सामने आया है कि शुक्रवार को पति पत्नी के बीच फोन पर बातचीत को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद प्रदीप ने लक्ष्मी को घुमाने के बहाने ऑटो में बैठाया और गांव से बाहर एक सुनसान स्थान पर ले गया। वहां उसने मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। जब उसे यकीन हो गया कि पत्नी की सांसें थम चुकी हैं तब वह शव को ऑटो में रखकर कैथोर गांव स्थित एक बगीचे में ले गया और वहां ईंट से सिर और चेहरे को कुचल दिया ताकि पहचान न हो सके। इसके बाद शव को सूखे बाजरे के ढेर के पास छिपाकर आरोपी घर लौट गया।
रविवार सुबह यह मामला उस समय सामने आया जब कैथोर गांव के बगीचे में सोनू यादव नामक एक मूक बधिर युवक बाजरा लेने पहुंचा। उसी दौरान उसकी नजर खून से लथपथ महिला के शव पर पड़ी। घबराए युवक ने इशारों में गांव के लोगों को जानकारी दी और उन्हें मौके तक ले गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही चोलापुर पुलिस मौके पर पहुंची। एडीसीपी वरुणा जोन नीतू एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव की हालत देखकर हत्या की पुष्टि हुई लेकिन शुरुआत में शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस के लिए मृतका के हाथों पर बने टैटू अहम सुराग साबित हुए। एक हाथ पर दिल के पास PL और दूसरे हाथ पर GP लिखा हुआ था। इन्हीं टैटू के आधार पर पुलिस सोनबरसा गांव पहुंची और जांच करते हुए मृतका के पति प्रदीप मिश्रा तक पहुंच गई। हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसे पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने का शक था और वह लगातार मोबाइल पर उससे बात करती थी। कई बार समझाने के बावजूद बात नहीं बनी और गुस्से में उसने हत्या कर दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से चप्पल खून से सनी ईंट और एक खिलौना बरामद किया गया है। डॉग स्क्वॉड ने भी मौके पर जांच की और घटनास्थल से करीब सौ मीटर दूर नियार दानगंज मार्ग तक सुराग तलाशे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को पूरे मामले का औपचारिक खुलासा किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी।
वाराणसी: अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या, चेहरा कुचलकर शव छिपाया

वाराणसी में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की, पहचान छिपाने के लिए चेहरा कुचलकर शव छिपाया गया।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
बांग्लादेश: अफवाह पर भीड़ ने निर्दोष दीपू चंद्र दास की हत्या, जांच में सच उजागर
मयमनसिंह में ईशनिंदा के झूठे आरोप पर दीपू चंद्र दास को भीड़ ने मार डाला, जांच में आरोप बेबुनियाद पाए गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Dec 2025, 01:23 PM
-
भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते पर लगी मुहर, 95% निर्यात पर घटेगा शुल्क
भारत और न्यूजीलैंड ने मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया है, जिससे 95% निर्यात पर टैरिफ कम होंगे और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Dec 2025, 01:19 PM
-
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परीक्षा में इस्लाम से जुड़ा विवादित प्रश्न, अकादमिक जगत में बहस छिड़ी
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एमए परीक्षा के प्रश्नपत्र में इस्लाम दर्शन और हिंसा पर पूछे गए सवाल से अकादमिक जगत व सोशल मीडिया पर व्यापक बहस छिड़ गई है।
BY : Palak Yadav | 22 Dec 2025, 01:15 PM
-
वाराणसी में अवैध प्लाटिंग पर VDA का बड़ा एक्शन, 64 बीघा भूमि ध्वस्त की गई
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शहर में 64 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर भूमाफियाओं पर कठोर कार्रवाई की, अभियान जारी रहेगा।
BY : Palak Yadav | 22 Dec 2025, 12:55 PM
-
सीएम योगी का जनता दर्शन, अफसरों को निर्देश- ठंड में लोग लखनऊ न दौड़ें, जिले में ही सुनें फरियाद
मुख्यमंत्री योगी ने जनता दर्शन में अफसरों को निर्देश दिए कि जिले में ही जनसुनवाई हो, ताकि लोग ठंड में लखनऊ न आएं और रैनबसेरों में उत्तम व्यवस्था हो।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Dec 2025, 12:54 PM
