News Report
Search Icon
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: केबल तारों के जंजाल से निजात, नगर आयुक्त ने आपरेटरों से की बात

वाराणसी: केबल तारों के जंजाल से निजात, नगर आयुक्त ने आपरेटरों से की बात

वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने केबल आपरेटरों को 15 दिनों के भीतर 18 प्रमुख पर्यटन स्थलों से केबल तार हटाने के निर्देश दिए हैं।

वाराणसी: स्मार्ट सिटी के अंतर्गत नगर को अधिक सुव्यवस्थित और सौंदर्यपूर्ण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को स्मार्ट सिटी सभागार में नगर के सभी केबल आपरेटरों के साथ एक विस्तृत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर भर में विद्युत और स्ट्रीट लाइट के खंभों पर बेतरतीब ढंग से फैले केबल तारों के जंजाल को हटाने की कार्ययोजना तय करना था, जिससे न केवल शहर की छवि सुधरेगी बल्कि मरम्मत संबंधी दिक्कतों से भी राहत मिलेगी।

नगर आयुक्त ने बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि पर्यटन विभाग, भारत सरकार द्वारा चयनित वाराणसी के 18 प्रमुख पर्यटन स्थलों से अगले 15 दिनों के भीतर केबल तारों को हटाया जाए। इन स्थलों में बाबतपुर एयरपोर्ट, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन, अस्सी घाट, संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर, मणिकर्णिका गली, दुर्गा मंदिर, भारत माता मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, मानमहल घाट, केदार घाट, पंचगंगा घाट, सारनाथ, धमेख स्तूप, चौखंडी स्तूप, काल भैरव मंदिर, दशाश्वमेध घाट और कैंट बस स्टेशन जैसे अत्यंत संवेदनशील और दर्शनीय स्थल शामिल हैं। इन स्थानों पर फैले तारों के कारण शहर की सुंदरता पर असर पड़ रहा था और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत में भी बार-बार दिक्कतें आ रही थीं।

बैठक के दौरान यह भी सामने आया कि शहर के कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट पोलों पर एक के ऊपर एक केबल तार लटकने से मरम्मत कार्य बाधित हो रहा है। ऐसे में सभी ऑपरेटरों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में फैले तारों की जांच करें और यदि कोई तार निष्प्रयोज्य या अनुपयोगी है, तो उसे तत्काल प्रभाव से हटा लें।

बैठक में एअरटेल के प्रतिनिधि द्वारा एक सराहनीय प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया, जिसके अनुसार संकट मोचन मंदिर क्षेत्र में ग्रे रंग के नए केबल पोल स्थापित किए जा रहे हैं। इन पोल्स के माध्यम से सभी आपरेटरों के तार एक बंडल में व्यवस्थित रूप से लगाए जा सकेंगे, जिससे क्षेत्र की दृश्य सुंदरता बनी रहेगी और तकनीकी कार्य में भी सुगमता आएगी। इस प्रस्ताव पर अधिकांश आपरेटरों ने सहमति व्यक्त की, और जल्द ही नगर निगम और एअरटेल के बीच इस संबंध में एक औपचारिक अनुबंध किए जाने की संभावना है।

इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के.के. सिंह ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा शहर के कुछ मार्गों पर अंडरग्राउंड डक्ट का निर्माण किया गया है। इन डक्ट्स में सभी केबल आपरेटर अपने तार निःशुल्क रूप से बिछा सकते हैं। यह व्यवस्था न केवल तारों के जंजाल से मुक्ति दिलाएगी, बल्कि भविष्य में किसी भी तरह की मरम्मत या रखरखाव में भी सहायक सिद्ध होगी।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इस अभियान को शहर की प्राथमिकता बताया और स्पष्ट किया कि जिन स्थानों पर केबल ऑपरेटर नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वाराणसी, जो विश्व पटल पर एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर के रूप में जानी जाती है, उसकी छवि को तारों की अव्यवस्था से धूमिल नहीं होने दिया जा सकता।

इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन, जलकल महाप्रबंधक अनूप सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा, कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सक्सेना, जन संपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव समेत बीएसएनएल, एअरटेल, जियो तथा नगर क्षेत्र के सभी प्रमुख केबल ऑपरेटर उपस्थित रहे। बैठक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई, और सभी ऑपरेटरों ने शहर के सौंदर्यीकरण और सुव्यवस्था के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS